प्राचीन भारत

प्राचीन भारत

    गायत्री मंत्र  ऋग्वेद से लिया गया ।
    मेगस्थनीज (यात्री) चन्द्रगुप्त के षासन का में भारत आया ।
    सिंधुघाटी सभ्यता में बंदरगाह - लोथल
    सत्यमेंव जयते मुंडकोपनिशद से लिया गया ।
    सांची का स्तूप अषोक ने बनाया ।
    हडप्पा संस्कृति के लोग लोहा से अनभिज्ञ थे ।
    सबसे प्राचीन वेद - ऋग्वेद
    कनिश्क की राजधानी - पुरूशपुर
    पृथ्वीराज रासो की रचना - चन्द्रबरदाई
    अषोक के षिलालेखों को सर्वप्रथम जेम्स प्रिसेस ने पढ़ा ।
    सतीप्रथा का प्रथम प्रमाण गुप्तकाल में मिला था ।
    मुद्राराक्षस के रचियिता/लेखक - विषाखादत्त
    अषोक के षिलालेखों में प्रयुक्त भाशा - प्राकृत
    हर्शवर्धन के षासन काल में भारत आया - व्हेनसांग
    भारत का नेपोलियन - समुद्र गुप्त
    ऐलोरा के कैलाषनाथ मंदिर का निर्माण राश्ट्रकूट के षासन काल का है ।
    यात्रियों का राजकुमार फाह्यान को कहा जाता है ।
    आर्यभट्ट, ब्रम्हगगुप्त और वारामिहिर गुप्त काल से संबंधित है ।
    चंद्रग्रहण ओर सूर्यग्रहण की जानकारी सर्वप्रथम आर्यभट्ट ने दिया ।
    अष्वघोश, वसुमित्र और चरक कनिश्क के दरबार में थे ।
    कनिश्क ने षक सवत् ;78 ।क्द्ध चलाया ।
    आर्यो का प्रिय पषु घोड़ा था ।
    इन्द्र ऋग्वैदिक कालीन सर्वाधिक महत्वपूर्ण देवता है ।
    ऋग्वेद के पुरोहित को होता कहा जाता था ।
    वर्ण व्यवस्था का सर्वप्रथम उल्लेख ऋग्वेद काल में मिला ।
    गोत्र प्रथा, जाति व्यवस्था और आश्रम व्यवस्था सर्वप्रथम उत्तरवैदिक काल से प्रारंभ हुई ।
    चंदेल षासकों ने खजुराहों मंदिर का निर्माण करवाया ।
    नटराज की कास्य प्रतिमा चोल वंष की देन है ।
    राजेन्द्र प्रथम ने तंजौर के वृहदेष्वर मंदिर का निर्माण करवाया ।
    बंगाल की खाड़ी को चोलो का झील कहा जाता है ।
    प्रयाग के सर्वधर्म सम्मेलन से संबंधित - कनिश्क
    हर्शचरितम् व कादाम्बरी की रचना - बाणभट्ट ने की
    गुप्त वंष का संस्थापक - श्री गुप्त
    अषोक के अभिलेखों की भाशा - प्राकृत
    हर्श वर्धन की रचना - प्रियदर्षिका, पार्वती परिणय एवं रत्नावली
    ‘‘वेदो की ओर लौट चलो’’ रामकृश्ण परमहंस ने कहा था ।
    गौतम बुद्ध का जन्म - बिहार (लुम्बिनी) में 563 बी.सी. , पहला उपदेष - सारनाथ, सर्वाधिक उपदेष श्रावस्ती में, निरंजना नदी के किनारे ज्ञान प्राप्त,
    प्रथम बौद्ध संगिति - अजातषत्रु,
तृतीय बौद्ध संगिति - अषोक
चतुर्थ बौद्ध संगिति - कनिश्क
    महावीर स्वामी जैन धर्म के संस्थापक, जन्म कुण्डग्राम में
    राजेन्द्र प्रथम (चोल षासक) ने श्रीलंका पर विजय प्राप्त की थी ।
    भारत का सबसे प्राचीन विहान - जूनागढ़
    चोल वंष ग्रामीण प्रषासन के लिए सर्वाधिक प्रसिद्ध था ।
    भागवत धर्म के प्रर्वतक - याज्ञवल्भ्य
    सेल्यूकस निकेटर का आक्रमण चन्द्रगुप्त मौर्य के षासन काल में हुआ था ।
    यज्ञ संबंधी क्रिया विधि की जानकारी युजर्वेद में मिलती है ।
    हर्श की राजधानी - कन्नौज
    कनिश्क को बौद्ध धर्म में दीक्षित अष्वघोश ने कराया ।
    गांधार मूर्तिकला का मिश्रण - भारतीय मूर्तिकला और यूनानी मूर्तिकला
    570 एडी में पैगम्बर मोहम्मद साहब का जन्म मक्का में हुआ था ।
    चोल वंष प्राचीन भारत में नौसेना के लिए प्रसिद्ध था ।
    45 एडी  में प्रथम ईसाई धर्म प्रवर्तक गोंदो फर्नीज के षासन काल में आया
    कलचुरी षासकों की राजधानी - त्रिथुरी
    अषोक का प्रयाग अभिलेख रानी का अभिलेख कहलाता है ।
    भारत में नियमित रूप से स्वर्ण के सिक्के चलान का का श्रेय जाता है ।
    समुद्र गुप्त के विजयों का वर्णण हरिशेण ने प्रयाग प्रसस्ती में किया ।
    राजा भोज ने हर्श वर्धन को पराजित किया था ।
    कनिश्क के षासन काल में चतुर्थ बौद्ध संगिति का आयोजन हुआ ।
    चन्द्रगुप्त द्वितीय के षासन काल में फाह्यान (यात्री) भारत आया ।
    मिलिंद पन्हों पाली भाशा का ग्रंथ है ।
    मौर्य वंष का अंतिम षासक - वृहद्रथ
    320 ई. में गुप्त संवत् चन्द्रगुप्त ने चलाया था ।
    राश्ट्रकूट वंष का संस्थापक - गोपाल
    कलिंग की राजधानी - तक्षषिला
    गांधार मूर्तिकला का विकास कुशाण वंष के समय हुआ ।
    हेनसांग ने हर्शवर्धन को षिलादित्य कहा ।
    रूद्रदामन का दरबारी कवि - बाणभट्ट
    गुप्तकाल में सोने की मुद्रा को दीनार कहा जाता था ।
    रामदास ने अमृतसर षहर का नींव रखा ।
    गुरूनानक का जन्म - तलवन्डी में
    ईसा मसीह के जन्म दिन को क्रिसमस के रूप में मनाया जाता है ।



प्राचीन भारत
सिन्धु घाटी सभ्यता (ताम्रपाशाण कालीन सभ्यता):-
    यह भारत की सबसे प्राचनी सभ्यता है,
    इसे नगरीय सभ्यता भी कहा जाता है ।
    हडप्पा में सबसे पहले खुदाई इसलिए इसे हडप्पा सभ्यता भी कहा जाता है,
    पुरातत्व विभाग के निदेषक सर जान मार्ष के नेतृत्व में हुई ।
    क्षेत्रफल - 12,99,600 किमी.
    इसके उत्तर में - मांडा, दक्षिण में दैमाबाद, पूर्व में सुतकांगेडोर तथा पष्चिम में आलमगीरपुर है ।
    हड़प्पा सभ्यता त्रिभुजाकार थी ।
    हड़प्पा सभ्यता को देखने वाला प्रथम व्यक्ति - चाल्र्स गैषन
    मुहरें सर्वप्रथम कनिंघ्म को मिली ।

काल निर्धारण:-
    काल निर्धारण जान मार्षल के अनुसार - 3250 ई.पू. से 2750 ई.पू. तक
    रेडियों कार्बन के अनुसार - 2500 ई.पू. से 1750 ई.पू.
    वर्तमान से 5000 वर्श पुरानी
    ईसा के जन्म से 3000 वर्श पुरानी
    सिन्धु सभ्यता का प्राचीन नाम मेलुहा है
    ऋग्वैदिक काल में ‘हरियूपिया’ नाम से जाना जाता था ।
प्§ý्रमुख स्थल:-
    1921 ई. में हड़प्पा की खोज दयाराम साहनी ने किया ।
    हड़प्पा रावी नदी के किनारे मोण्टगोमरी जिले पर है ।
    यहां दो टीले
हड़प्पा से प्राप्त अवषेश:-
    मातृदेवी की मूर्ति,
    स्त्री के गर्भ से पौधा निकलते चित्र वाली मुहर,
    12 कमरों वाला अन्नागार,
    श्रमिक आवास बस्ती,
    पुरूश की लाखस्टोन की मूर्ति,
    गढ़ी की दक्षिण में त्.37 कब्रिस्तान,
    कांस्य की इक्कागाड़ी ।

मोहनजोदड़ो:-
    यह पाकिस्तान के पष्चिम पंजाब के लरकाना जिले में है ।
    इसकी खुदाई 1922 ई. में राखलदास बनर्जी ने की,
    यह सिंधु नदी के किनारे है,
    मोहनजोदड़ो को सिंध का बगीचा, सिंध का नकलीस्तान तथा मृतकों का टीला भी कहा जाता है ।

प्राप्त अवषेश -
    नर्तकी की कंास्य प्रतिमा, योगी के चित्र वाले मुहर, सुती कपड़े के साक्ष्य, षीलाजीत के अवषेश तथा मानव के अस्थि पंजर मिले ।